Manu Bhaker: दो मेडल के साथ भारत लौटीं मनु भाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो बार पदक जीतने वाली महिला शूटर मनु भाकर बुधवार 7 अगस्त की सुबह भारत वापस लौट चुकी हैं. मनु भाकर का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आएं. एयरपोर्ट पर मनु का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.
पेरिस ओलंपिक में जीता दो बार मेडल
बता दें कि भारत की लोकप्रिय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत हासिल कर दो पदक अपने नाम किए. सबसे पहले मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीते हैं. इसके बाद उन्होंने दूसरा कांस्य पदक सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में जीता. वह भारत की पहली महिला शूटर हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल हासिल किए हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी थी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मिक्स्ड टीम की इस जीत पर ट्वीट करते हुए शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति ने कहा, “शूटिंग के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, वो एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं। उन्होंने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और भी कई उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं देती हूं।”
ये भी पढ़ें- CM Yogi In Ayodhya: संवाद व समन्वय से समस्याओं का निराकरण करें अफसरः सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप