दिल्ली से आ रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में सफर कर रहे युवक की रॉड लगने से मौत

दिल्ली से आ रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें जब ये ट्रेन अलीगढ़ के पास से गुजर रही थी तभी इस ट्रेन में सवार सुल्तानपुर के एक यात्री की लोहे की रॉड गर्दन में घुस जाने से मौत हो गई। बता दें ये हादसा इतना भयानक था की यात्रियों के बीच खलबली मच गई। वहीं इस हादसे की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया। वहीं इस यात्री की पहचान सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर के रूप में हुई है।
कैसे हुआ ये हादसा
बता दें इस पूरे घटनाक्रम की बात करे तो दिल्ली से सफर कर रहे हरिकेश खिड़की के पास बैठे हुआ था। तभी ये बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान लोहे की रॉड ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर सवार यात्री की गर्दन में जा घुसी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि ये हादसा इतना भयानक रहा की वहां बैठे लोगों के बीच चिख पुकार मच गई।