भदोही: बाहुबली के ‘हनुमान’ पर शिकंजा, करोड़ों की इमारत पर लगा सरकारी ताला

Bhadohi: यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक (MLA) रहे बाहुबली विजय मिश्रा व उनके करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शासन स्तर पर चिन्हित माफिया/गैंगलीडर विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पाण्डेय के प्रयागराज शहर के झलवां इलाके के मयूर विहार में स्थित आलीशान मकान को गुरुवार को कुर्क कर दिया गया है। भवन की कीमत लगभग 03 करोड़ 25 लाख रूपये है।
करीब 85.68 वर्ग मीटर भूमि में बनाया गया तीन मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैश (युक्त) है। प्रयागराज पहुंचीं भदोही पुलिस व राजस्व की टीम ने डुग्गी बजाकर मकान पर कुर्की का नोटिस बोर्ड लगा दिया है। आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से निर्मित किये जाने के आरोप में तीन मंजिला भवन को डीएम भदोही गौरांग राठी ने पिछले दिनों गैंगेस्टर एक्ट की धारा- 14(1) के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क/जब्त करने का आदेश जारी किया था।
बता दें कि विजय मिश्रा उनके परिजनों एवं करीबियों पर लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। विजय मिश्रा गैंगरेप, रिश्तेदारों की संपत्ति हड़पने, गैंगेस्टर सहित कई मामलों में आगरा जेल में पिछले ढ़ाई वर्षों से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं। जेल में निरुद्ध रहने के दौरान गैंगेस्टर सहित करीब आधा दर्जन मामले उनपर दर्ज किए गए। उनका बेटा भी रेप सहित कई गंभीर मामलों में छह माह से वाराणसी में सलाखों के पीछे है। एक वक्त में विजय मिश्रा की भदोही व आसपास के जनपदों में तूती बोलती थी। योगी सरकार में चार बार विधायक रहे इस बाहुबली के कुनबे पर शिकंजा कसा जाने लगा।
सरकार द्वारा लगातार बाहुबली के किले व कुनबे को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। हनुमान सेवक पाण्डेय विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बताया जाता है। भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में प्रयागराज पहुंचीं भदोही पुलिस टीम व राजस्व महकमे ने बाहुबली के ‘हनुमान’ के झलवां (प्रयागराज) स्थित करोड़ों कीमत से बने तीन मंजिला आलीशान मकान पर सरकारी ताला लगा दिया है।
रिपोर्ट- रामकृष्ण पाण्डेय (भदोही)