Uttar Pradesh

भदोही: सड़क खुदवाकर डीएम ने देखी गुणवत्ता, दो जेई को दी जुर्माने की नोटिस, पढ़ें पूरा मामला

Bhadohi: यूपी के भदोही जिले की खबर है, जहां दो सड़कों के निर्माण में धांधली बरते जाने का मामला सामने आया है। DM गौरांग राठी ने सिंहपुर-चकवॉ नहर पटरी सड़क मार्ग पर गाड़ी रूकवाकर सड़क को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता व फिटनेस का परीक्षण कराया है। सिंहपुर-चकवा सड़क निर्माण में परीक्षण के दौरान सड़क में क्रेक व अन्य कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित JE पर 25 हजार रुपये एवं दुर्गागंज-कुढ़वा मार्ग निर्माण में धांधली बरतने पर सम्बंधित जेई को 20 हजार का फाइन करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

जिलाधिकारी ने उक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों पर क्षमता के लिहाज से हैवी ट्रक आदि चलने का भी संज्ञान लिया है। कहा कि इन सड़कों पर पुलिस पिकेट लगेगी, जो भारी वाहनों को डायवर्जन कर इन मार्गों पर आवगमन को रोकेगी। बता दें कि हाल ही में उक्त मार्गों का निर्माण व सुदृढ़ीकरण करोड़ों रुपये से किया गया था। जनमानस की शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेकर डीएम ने जांच की है। उनके स्थलीय परीक्षण में ठेकेदार व विभागीय जिम्मेदार के लीपापोती की पोल खुली है। इस दौरान उनके साथ आरईएस (RES) व (PWD) के अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे।


अगर अफसरों से लेकर नेताओं की नजर में रहने वाले बड़े मार्गों पर इस तरह की लीपा पोती और कमीशन बाजी की जा रही है, तो छोटी ग्रामीण सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता व मानक का आलम क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

हालांकि कमीशन खोरी के चक्कर में भ्रष्टाचार का खेल खेलने वालों पर कोई और ठोस कार्रवाई होगी या नही..? महज छोटी मछलियों पर छोटी-सी कार्रवाई से मामले की इतिश्री कर ली जाएगी क्या..? यह देखने वाली बात होगी।

डीएम ने बीच रास्ते में गाड़ी रुकवाई, सड़क खुदवाकर देखी गुणवत्ता-

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सिंहपुर-चकवॉ नहर पटरी मार्ग एवं औराई व माधोसिंह में अतिक्रमण साफ-सफाई के दृष्टिगत निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित सिंहपुर-चकवॉ नहर पटरी मार्ग के बीच में गाड़ी रूकवाकर सड़क को खुदवाकर गुणवत्ता व फिटनेस परीक्षण किया। आगे बढ़ने पर चकवा महावीर प्रवेश द्वार के पास चौराहे पर सड़क क्रेक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित JE पर 25 हजार का फाइन करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस देने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में जनमानस की शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने दुर्गागंज-कुढ़वा अन्य जनपद सम्पर्क मार्ग से सम्बंधित JE पर 20 हजार का फाईन करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस देने का निर्देश दिया। उपर्युक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों की वाहन क्षमता कम होने पर भी हैवी ट्रक चल रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सड़कों पर पुलिस पिकेट लगेगी जो भारी वाहनों को डायवर्जन कर इन सड़को पर आवगमन पर रोकेगी।

रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय (भदोही)

Related Articles

Back to top button