Uttar Pradesh

Bhadohi: पेड़ पर रस्सी से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के भदोही से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां औराई इलाके में महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका 18 वर्षीय शिवम बिंद नामक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह शौच जाने के दौरान लोगों ने दृश्य देखा, तो पुलिस को जानकारी दी। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला मामला भदोही के औराई थाना इलाके का है। जहां महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदा से लटके युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के चकहर दयालपुर (चिंतामणिपुर) निवासी योगेश कुमार के पुत्र शिवम बिंद उर्फ बंधु के रूप में कई गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।

युवक का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर एक महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो पेड़ से लटके युवक को देखा, तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। आशंका है कि युवक को किसी ने पहले मारा फिर रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया। डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।

(भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sambhal: थाने के सामने जहर खाकर किया सुसाइड, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Related Articles

Back to top button