Uttar Pradesh

Bhadohi: BJP सांसद रमेश चंद बिंद के सपा ज्वाइन करने के संकेत, व्हाट्सएप पर लगाई साइकिल की प्रोफाइल

Bhadohi: पूर्वांचल के भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद डॉ. रमेशचंद बिंद के समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर सपा के साइकिल का झंडा लगा लिया है। फिलहाल अभी उनके अन्य सोशल प्लेटफार्म अकाउंट पर बीजेपी का बैनर व ‘मोदी का परिवार’ ही अपडेट है। सूत्र बता रहे हैं कि वह मिर्जापुर सीट से सपा के बैनर से चुनाव लड़ सकते हैं।

व्हाट्सएप डीपी बदलते ही सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। उधर भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग ने बदली हुई डीपी के आधार पर रमेशचंद बिन्द को बधाई दे दी है। कहा है कि साइकिल की डीपी लगाना समाजवादी पार्टी में वर्तमान भदोही के सांसद के शामिल होने का प्रमाण है। समाजवादी विधारधारा से जुड़ने पर उन्होंने डॉ. रमेश चन्द का स्वागत किया है। सपा विधायक ने बयान में कहा है कि रमेशचंद बिन्द की पिछड़े वर्ग खास तौर से बिन्द केवट मल्लाह जाति के लोगों पर अच्छी पकड़ है, उनके सपा में आने से भदोही, मिर्जापुर सहित पूर्वांचल की कई सीटों पर असर पड़ेगा।

मिर्जापुर से लड़ सकते हैं चुनाव

बता दें कि भदोही लोकसभा सीट से सांसद डॉ. रमेशचन्द बिन्द का बीजेपी ने इस बार टिकट काटकर मझवां के निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है। सपा की साइकिल थामकर रमेश चंद बिन्द माना जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल के सामने मिर्जापुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वह सांसद रहने के पूर्व मिर्जापुर के मझवां सीट से विधायक रहे हैं। साल 2019 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा, जिसके बाद बीजेपी ने भदोही के वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर रमेशचंद बिन्द को मौका दिया। कमल के फूल के सहारे रमेशचंद बिन्द सांसद निर्वाचित हुए।

मिर्जापुर से सांसद राजेंद्र एस. बिन्द का कट सकता है टिकट

उधर मिर्जापुर सीट के सपा के घोषित प्रत्याशी राजेंद्र एस. बिन्द के टिकट कटने की अटकलें तेज हो गईं हैं। मौजूदा सपा प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द ने एक वीडियो जारी कर हलचल मचा दिया है। उन्हें टिकट कटने का डर सताने लगा है, वह वीडियो में भावुक और नरवश दिख रहे हैं। वीडियो में वह बता रहे हैं कि उनके सामने ही भाजपा सांसद रमेश चन्द बिन्द लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले हैं, और अपनी राजनैतिक प्रोफाइल बताते हुए राजेंद्र एस बिन्द का टिकट मिर्जापुर से काटकर अपने को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर बात की है। क्या लग रहे हैं और सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही कुछ न कुछ बड़ा धमाका हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Gorakhpur: आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर बुरा ही लगेगा, गोरखपुर में बोले- सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button