Rose Day 2022: रोज डे मानने से पहले जान लें, गुलाब के हर रंग का मतलब

Rose Day 2022: प्यार करने वालों को फरवरी महीने का खासतौर पर इंतजार रहता है, क्योंकि इसी महीने तो वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट(celebrate valentine week) किया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुर होता है और 14 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे आज यानि की 7 फरवरी को मनाया जा रहै है। रोड डे पर लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं।
अगर आप इस बैलेंटाइन वीक किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो बस अपने साथी को एक लाल गुलाब(red rose) ही तोहफे में दें। रोज डे(rose day) पर अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है और इसके लिए अलग-अलग गुलाबों को दिया जाता हैं। अगर आप भी किसी को गुलाब देना चाहते है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप ये गुलाब किस भावना से दे रहे हैं, क्योंकि आपके गुलाब का रंग ही आपके प्यार को बताएगा।
सफेद गुलाब
सफेद गुलाब(white rose) को सरलता और शुद्धता से जोड़कर देखा जाता है। किसी को सफेद गुलाब देने का अर्थ उसके प्रति प्यार(love) और इज्जत दिखाना होता है।

गुलाब की कली
गुलाब की कली(rose bud) मोहब्बत या सरलता का प्रतीक मानी जाती है। पूरी तरह से खिला गुलाब आपके विकसित प्रेम का सबूत है। इसके अलावा एक पूरी तरह खिले गुलाब के साथ दो गुलाब की कली, आपके एकतरफा प्यार(One-sided love) को दर्शाता है।

लाल रंग का गुलाब
लाल रंग का गुलाब(red rose) सच्चे प्यार को प्रदर्शित करता है। रोज डे पर सबसे ज्यादा लाल गुलाब की ही बिक्री(sales) होती है। इस दिन अपने प्यार का इजहार किया जाता है।

लैवेंडर रोज(lavender rose)
इस रंग के गुलाब को जादू या मोह से जोड़ा जाता है। यदि किसी को पहली नजर में किसी से प्यार हो गया हो, तो वह इन गुलाबों को उस शख्स को गिफ्ट दे सकता है।

गुलाबी रंग का गुलाब
खूबसूरती और एलीगेंस(beauty and elegance) का प्रतीक माना जाता है गुलाबी गुलाब(pink rose)। हल्के गुलाबी रंग के गुलाब का अर्थ सहानुभूति व्यक्त करना और गहरे गुलाबी रंग के गुलाब को कृतज्ञता से जोड़कर देखा जाता है।