
Baghpat News : हाई टेंशन विद्युत लाइन से टकराकर एक कैंटर में भीषण आग लग गई. कैंटर हरियाणा के पानीपत से बागपत के सरूरपुर में स्थित पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों के बच्चे लेने के लिए आया था। हादसे में कैंटर चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कैंटर में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला गांव का है. जहां हरियाणा के पानीपत से कैंटर चालक राशिद सरूरपुर के पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के बच्चे लेने के लिए आया था। तभी उसका कैंटर पोल्ट्री फार्म के निकट से जा रही हाई टेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। जिस कारण केंटर में भीषण आग लग गई और कैंटर चालक राशिद की आग में झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कैंटर में सवार सोनू, गुफरान और बिल्लू आग में झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राशिद के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी घायलों को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वही दूसरी और पुलिस सरूरपुर निवासी पोल्ट्री फार्म के मालिक यशपाल से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट : कुलदीप पंडित, संवाददाता, बागपत, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : बिहार में मासूम के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप