Uttar Pradesh

Ayodhya: राम मंदिर परिसर में चली गोली, SFF के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Ayodhya: राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना से परिसर में हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर परिसर में सुबह 5.25 बजे गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि जवान को गोली लगी थी. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहीं जवान की हालत नाजुक होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.

Ayodhya: मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा  (25) है. वह अंबेडकरनगर के रहने वाले थे. वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या या हादसा हो सकता है. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है- PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button