Uttarakhand

केदारनाथ के पास आया एवलॉन्च, सामने आया बर्फीले तूफान का खौफनाक वीडियो

उत्तराखंड में आज सुबह केदारनाथ के पास बर्फीले तूफान ने कहर ढाया है। हालांकि राहत इस बात की है कि इस आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके साथ ही हिंदू धर्मालंबियों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र केदारनाथ मंदिर भी इस आपदा के दौरान सुरक्षित है। वहीं एवलॉन्च से मंदिर समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिमालय क्षेत्र में आज सुबह हिमस्खलन हुआ है, लेकिन जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

हालांकि साल 2013 में आई आपदा की मार के कारण भारी तबाही के मंजर सामने आए थे। वहीं अब इस पूरे हालात की समिक्षा सेना की टीम द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस पूरे एवलॉन्च का वीडियो भी सामने आया है। जिसे अबतक लाखों लोगों ने देख लिया है।

Related Articles

Back to top button