Advertisement

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं इलेक्ट्रिक कार भी बनाती है Xiaomi, टीजर जल्द होगा जारी

Xiaomi SU7 launching know price and specifications
Share

Xiaomi SU7 Launching

Advertisement

देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है। इस कड़ी में तमाम कंपनियां अपनी कारों को मार्केट में लॉन्च करने में जुटी हुई है। इस क्रम में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Xiaomi ने भी अपने कदम बढ़ाया है। बता दें कि कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने EV कार को लॉन्च कर सकती है। जिसे आप सभी Xiaomi SU7 के नाम से जान सकते हैं।

Advertisement

कंपनी ने की पुष्टि

इस अपकमिंग कार की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की है। कंपनी की ओर से मिली जानकरी के अनुसार कहा गया है। 28 दिसंबर को कंपनी ने इस कार की एक झलक दिखाई है। कार को कंपनी ने अद्भुत डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया है।

कार में कितने होंगे कलर ऑप्शन

इसके कलर ऑप्शन की बात की जाए तो बता दें कि इसका डिजाइन सेडान जैसा है और यह ग्रे कलर में है। कार में मिशेलिन टायर्स के साथ अलॉय व्हीकल्स मिलने वाले हैं। कंपनी के OS की पुष्टि इस कार में की गई है। कंपनी HyperOS इस कार में पेश कर सकती हैं। कार में साइड व्यू मिरर में अमेरिकी EV मेकर Tesla के मॉडल S शेप में कैमरा दिखाई दे रहा है।

जल्द होगी मार्केट में लॉन्च

कंपनी ने फिलहाल अधिक टेकनिकल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की है। वहीं अभी इसे टेस्टिंग मोड में पेश किया गया है। कुछ ही समय तक चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

यह वेरिएंट होंगे पेश

ग्राहक को इस कार के कई वेरिएंट ऑप्शन्स खरीदी के लिए मिलने वाले हैं। इन ऑप्शन्स में Xiaomi SU7, SU7 Pro और SU7 Ultra शामिल हैं। बात करें स्पीड की तो इसके टॉप वेरिएंट मॉडल की स्पीड 210 km/h और टॉप-एंड वेरिएंट की 265 km/h प्रति घंटा की हो सकती है।

यह भी पढ़े:Honor X50 GT धासूं फीचर्स,शानदार लुक के साथ होगा Smartphone लॉन्च, डिटेल हुई लीक, जानें खूबी

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *