Advertisement

Honor X50 GT धासूं फीचर्स,शानदार लुक के साथ होगा Smartphone लॉन्च, डिटेल हुई लीक, जानें खूबी

Honor X50 GT launching in india price and specifications details in hindi
Share

Honor X50 GT Launching In India

Advertisement

Honor कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हम आपसे Honor X50 GT स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। इस डिवाइस को मार्केट में Honor X40 का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।

Advertisement

इस हैंडसेट को मार्केट में अक्टूबर 2022 में लाया गया है। आज हम आपको Honor X50 GT के बारे में विस्तार से जानकारी देने आए हैं। आइए कीमत से लेकर खूबियों की जानकारी जानते हैं।

Honor X50 GT Price In India

इस हैंडसेट का टीजर इस समय मार्केट में पेश किया गया है। लेकिन कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया। फोन को लेकर इस समय काफी कयास भी लगाए जा रहे हैं। जिसमें जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा होने की बात कही जा रही है। वहीं बात करे लॉन्चिंग की तो बता दें कि 4 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

वहीं इसकी लॉन्चिंग तारीख के साथ-साथ कंपनी ने कलर ऑप्सन्स को भी टीज किया है। हालांकि कुछेक स्पेसिफीकेन्स ऐसे भी हैं। जिन्हें लीक किया गया है। आइए एक नजर स्पेसिफिकेशन्स की ओर डाल लेते हैं।

Honor X50 GT Specifications in India

  • स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन्स मैजिक नाइट ब्लैक और सिल्वर विंग्स एरेस कलर तय किया है।
  • पोस्टर में सर्कुलर, सेंटर्ड प्लेस्ड रियर कैमरा पेश किया है।
  • इसके टॉप पर सेंटर्ड होल पंच दिया गया है।
  • वॉल्यूम रॉकर दिखाई देते हैं।
  • 1.67 इंच प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलता है
  • बैक पैनल पर ग्राहक को सिल्वर और पीले रंग की रेसिंग स्ट्राइप दिखाई देता है।
  • 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले से लैस
  • 1.5k रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  • एंड्रायड 13 पर बेस्ड MagicOs के साथ आता है।
  • 5800 एमएएच बैटरी पैक से लैस
  • Snapdragon 8+ जनरेशन से लैस

यह भी पढ़े:Infinix Smart 8 जल्द होगा भारत में लॉन्च, आईफोन जैसा इस स्मार्टफोन का लुक, बजट में होगी कीमत

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *