Australia Bondi Beach Firing : ऑस्ट्रेलिया में दो हमलवारों ने यहूदियों (Jews) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यहूदी बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर हनुक्का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी अचानक दो लोगों ने फायरिंग कर दी।
बच्चे और बुजुर्गों को आई चोटें
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक हमलावर को गोली मारी है। वहीं दूसरे हमलावर को पकड़ लिया गया। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। घायलों में एक बच्चे के हाथ में चोट लगी है। 62 साल की महिला के पैर में चोट आई है। वहीं एक व्यक्ति के सिर को गोली छूकर निकल गई।
कैंसिल किया गया फेस्टिवल
बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के बाद मेलबर्न में आयोजित हनुक्का फेस्टिवल कैंसिल कर दिया गया है। इसकी जानकारी यहूदी समुदाय से जुड़े एक वकालती संगठन ने एक्स X पर पोस्ट कर दी। सोशल मीडिया पर डरावने वीडियो में रविवार दोपहर नॉर्थ बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर बड़ी संख्या में लोग रेत पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी दौरान तेज गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। दूसरे वीडियो में काले कपड़े पहने दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जो सड़क पर हाई पावर हथियारों से फायरिंग कर रहे हैं। हथियार शॉटगन जैसे लग रहे हैं। लोग चीखते-चिल्लाते जान बचाकर भागते दिख रहे हैं।
दिल दहलाने वाले हालात- पीएम अल्बनीज
पीएम एंथोनी अल्बनीज (PM Anthony Albanese) ने गोलीबारी की घटना पर बयान जारी कर कहा कि- बॉन्डी के हालात भयावह और दिल दहला देने वाले हैं। पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।
कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर से बात की है। जैसे ही और जानकारी मिलेगी, हम आपको अपडेट देते रहेंगे। मैं आसपास के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे न्यू साउथ वेल्स पुलिस से मिली सूचनाओं का पालन करें।
ये भी पढ़ें- जालंधर के कबाड़ गोदाम में धमाका, कई मीटर दूर मिले शरीर के अंग, दूर तक सुनाई दी आवाज़
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









