Delhi NCRबड़ी ख़बर

‘आम आदमी पार्टी MCD मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी…’, आतिशी का बयान

Atishi Statement : दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम-दंड -भेद सब अपनाती है। बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है। एमसीडी को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, एमसीडी डी-लिमिटेशन हुआ।

आतिशी ने कहा कि एमसीडी का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया। फिर भी ‘आप’ एमसीडी में बहुमत लेकर आई। उन्होंने कहा कि उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई। बीजेपी पिछले ढाई सालों से आम के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर बीजेपी में लेकर गई। हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं, किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है. आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी।

‘बीजेपी के पास अब…’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सत्ता को लेकर डेस्पिरेट है, जब एमसीडी का चुनाव होना था तो डी-लिमिटेशन कराया, लेकिन फिर भी 134 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलीं और 104 सीटों को बीजेपी को जीत मिली। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सरकार बना लें। दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार है, एक इंजन एलजी हैं। बीजेपी के पास अब कोई बहाने नहीं है, ट्रिपल इंजन की सरकार उनके पास पूरा मौका होगा, दिल्ली वालों के लिए काम करें।

यह भी पढ़ें : पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन, वेटिकन में ली अंतिम सांस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button