मीडिया से बोला Atique Ahmed, “आपकी वजह से सुरक्षित हूं”

Share

माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बीच अतीक के चेहरे पर कई बार मौत का खौफ साफ तौर पर देखा गया है। अतीक अहमद कई बार कह चुका कि उसकी जान को खतरा है, उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। अब अतीक अहमद ने रास्ते में ही मीडिया को धन्यवाद किया।

क्या बोला अतीक अहमद

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। वीडियो में सुना जा सकता है कि मीडिया की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या वो डरा हुआ है? अतीक ने जवाब दिया, “आप लोगों का शुक्रिया (आप सभी का धन्यवाद)।” गैंगस्टर ने कहा, “यह आपकी (मीडिया) वजह से है कि मैं सुरक्षित हूं।”

फिर से लाया जा रहा है प्रयागराज

पिछले महीने ही अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया था। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जानकारी के लिए बता दें कि अतीक को ये सजा उमेशपाल अपहरण के मामले में सुनाई गई थी। अब अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज लाया जा रहा है। मंगलवार को यूपी पुलिस की टीम वारंट-बी लेकर गुजरात की साबरमती जेल पहुंची थी। मंगलवार (11 अप्रैल) को यूपी पुलिस साबरमती जेल से अतीक को लेकर निकली थी।

बता दें कि इस बार अतीक अहमद को उमेशपाल हत्याकांड के मामले में प्रयागराज लाया जा रहा है। दरअसल, बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेशपाल की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार ने उमेशपाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगाया है। इसके बाद अब यूपी पुलिस अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज ला रही है। इसी बीच अतीक अहमद ने मीडियाकर्मियों का धन्यवाद किया है और कहा है कि मैं आपकी वजह से सुरक्षित हूं।

ये भी पढ़ें: फिर प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद? यूपी पुलिस की टीम पहुंची साबरमती जेल