Biharराजनीतिराज्य

सुशील मोदी को याद कर फफक पड़े अश्विनी चौबे, बोले…मेरे भाई जैसे थे

Ashwini Choubey: बक्सर में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे फूट-फूटकर रोए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी उनके भाई जैसे थे. उनके निधन पर उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. सुशील मोदी उनके पारिवारिक सदस्य जैसे थे.

कई बार ऐसा भी हुआ है जब सुशील मोदी ने किसी को डांट दिया हो लेकिन बाद में वह बताते थे कि उन्होंने किसी दुर्भावना से नहीं बल्कि उस व्यक्ति के भले के लिए डांटा है. वह सदैव लोगों की मदद करने को तत्पर रहते थे. इतना ही नहीं, पार्टी के लिए भी वह बेहद समर्पित थे. ऐसे में पार्टी ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया है.

उनका दिमाग कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज था. बहुत सारी बातें और ढेर सारा डाटा उनके दिमाग में ही रहता था. ऐसे में उनका निधन वाकई एक ऐसी क्षति है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रणवीर नंदन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लेकर कहा कि सुशील कुमार मोदी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जो नीतीश कुमार के काफी करीबी भी रहे उसके साथ-साथ उनके कई ऐसे काम है जिनको लगातार याद किया जाएगा.

एमएलसी नवल किशोर यादव ने भी सुशील कुमार मोदी के चले जाने पर कहा कि बिहार के एक बड़े नेता थे और ऐसे व्यक्तित्व दोबारा नहीं आते हैं उनके चले जाने से हम लोग बहुत मर्माहत हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि जब हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान जीवित थे तभी से हमारे अच्छे संबंध रहे हैं. कई विषयों पर लगातार बात होती रही. बीजेपी के लिए एक बड़ी क्षति है. इस मौके पर पशुपति पारस ने कहा कि हम इसके लिए संवेदना और दुख व्यक्त करते हैं l

वहीं पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर जब पटना पहुंचा तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लगा रहा. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा उनके आवास पहुंचे.

रिपोर्टः संजीव ब्यूरोचीफ, बिहार
रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें:अमेठी में बनी राइफल AK-203 से थर्राता है पाकिस्तान: सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button