Article 370: सुप्रीम कोर्ट का फैसला ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ की हार- Mehbooba Mufti

Article 370: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 पर दिए गए फ़ैसले को ‘आइडिया ऑफ़ इंडिया की हार बताया है.’
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि ये गांधी के उस भारत की भी हार है जिब कश्मीर के मुसलमानों ने पाकिस्तान को दरकिनार कर जम्मू-कश्मीर को चुना था. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद वीडियो बयान जारी कर उन्होंने कहा, “ मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहना चाहती हूं कि हिम्मत मत छोड़ो. सुप्रीम कोर्ट का आज का फ़ैसला एक पड़ाव है मंज़िल नहीं है. हमारे विरोधी चाहते हैं कि हम उम्मीद छोड़ दें लेकिन ऐसा नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 370 अस्थायी है, ये हमारी नहीं भारत के तसव्वुर की हार है.”
उन्होंने कहा, “यहां के मुसलमानों ने जिस तरह पाकिस्तान को दरकिनार करके यहां के पंजाबी, ईसाई, सिख, बौद्ध, हिन्दुओं और गांधी के भारत के साथ हाथ मिलाया आज ये उस आइडिया ऑफ़ इंडिया की हार है.”
महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “ 1947 के बाद जब संविधान बना तो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला. लेकिन 70 साल बाद एक ऐसी सरकार आई जो हमेशा ये रट लगाए रहती थी कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 हटा देंगे और उन्होंने वो कर दिया. ये हमारी हार नहीं है. धोखा उन्होंने किया. उन्होंने जम्मू कश्मीर में उन ताकतों को मज़बूत किया जो कहती थी कि भारत के साथ जाना गलत है.”
Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को ठहराया सही
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से फ़ैसला देते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म करने का फ़ैसला बरकरार रखा है.
पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 रद्द कर दिया था. चार साल बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने उस फ़ैसले की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर फ़ैसला सुनाया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को सही ठहराते हुए CJI ने क्या कहा ? इन 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं से समझें