सेना ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, एक आतंकवादी को जिंदा पकडा और एक को मार गिराया

Share

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सेना दल ने बताया है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों के खिलाफ एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से चलाया जा रहा ऑपरेशन खत्म हो गया है। इसके चलते वहां एक घुसपैठिए को मार गिराया गया है। साथ ही एक को जिंदा पकडा गया है।

मालूम हो कि 19 इंफेंट्री डिविजन के जीओसी वीरेन्‍द्र वत्‍स ने अपने बयान में कहा कि यह सैन्य कार्रवाई इसी महीने की 18 तारीख की रात को शुरू हुई थी। इस दौरान तलाश दल ने घुसपैठिओं की हलचल देखी। दल ने बताया कि घुसपैठिओं की संख्‍या छह थी। जिसके बाद फायरिंग हुई और चार घुसपैठिए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए जबकि दो नाले में छिप हुए थे।

इसके बाद, गोलीबारी में उनमें से एक मारा गया और दूसरे को पकड़ लिया गया। जीओसी वीरेन्‍द्र वत्‍स ने आगे बताया कि पकडे गए आतंकवादी ने जानकारी दी है कि वह लश्‍‍कर-ए-तैयबा से जुडा है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पट्टन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री गिराने का निर्देश दिया गया था।

दरअसल, स्थिति के विश्लेषण से पता चलता है कि इन घुसपैठियों की मंशा कश्मीर में कहीं भी हमला करने की थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी सेक्टर के पास के इलाके में ऐसा प्रयास किया गया था। तभी सुरक्षाबलों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया था। आगे वीरेन्‍द्र वत्‍स ने कहा कि इस इलाके से बडी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार बरामद किए गए है।