iPhone इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह बदल देगा Apple iOS 16

Share

Apple ने iOS 16 लॉन्च किया जिसमें समय से पहले मेल होगा शेड्यूल, सेंड मैसेज कर सकेंगे कैंसल, साथ और भी बहुत से फीचर्स भी इसमें मिलने वाले है। एप्पल (Apple) ने आईफोन के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS16 को पेश कर दिया है। इसमें लॉक स्क्रीन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है। इसके अलावा iCloud (आईक्लाउड) शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी को जोड़ा गया है। जिसकी मदद से आप  मेल शेड्यूल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर उद्योगपति Harsh Goenka ने ट्विटर पर शेयर किया कुछ ऐसा, जिसे देखकर लोग हुए हैरान

इसी प्रकार के कई अहम बदलाव इस आईफोन के अंदर यूजर्स को देखने को मिलेंगे। नए अपडेट में होम स्क्रीन पर वॉलपेपर बदलने से लेकर नोटिफिकेशन अरेंजमेंट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। यूजर्स लॉक स्क्रीन को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं, फैमिली फोटो को आईक्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी में रख सकते हैं। इसी प्रकार के कई अहम फीचर्स नए iOS में जोड़े गए हैं।

iOS 16 की खास बातें

लॉक स्क्रीन को अधिक पर्सनल बनाया गया है। हालांकि कंपनी ने इसमें यूजर्स डेट एंड टाइम के लुक और कलर में भी बदलाव करने के फीचर को जोड़ा है। इसके साथ फोटो सेट कर सकते हैं। इसमें आने वाले कैलेंडर इंवेट्स, मौसम, बैटरी लेवल, अलार्म, टाइम जोन, एक्टिविटी रिंग प्रोग्रेस जैसी अहम जानकारियां एक नजर में देखी जा सकती हैं। कई लॉक स्क्रीन में महज एक स्वाइप के जरिए स्विच भी किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

स्पोर्ट्स गेम, वर्कआउट, फूड डिलीवरी ऑर्डर इत्यादि जैसी रीयल टाइम में होने वाली चीजों के लिए लाइव एक्टिवटीज का फीचर दिया गया है। इसे आप अपने लॉक स्क्रीन पर देख सकेंगे। इस बार कंपनी ने इस आईफोन के अंदर नोटिफिकेशन को नीचे की तरफ कर दिया है। ताकि लॉक स्क्रीन पर क्लियर दिख सके जैसे कि लॉक स्क्रीन वॉलपेपर।