
अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) फैंस के पसंदीदा कपल्स में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही कुछ हाल में हुआ। अनुष्का एक इवेंट में शामिल हुईं। यहां फोटोग्राफर्स उन्हें ‘मिसेज कोहली’ कहकर पुकारने लगे।
शरमाती नजर आईं अनुष्का
फोटोग्राफर्स को ‘मिसेज कोहली’ चिल्लाते देख अनुष्का शरमा गईं। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, ‘रिलैक्स! तुम सब क्यों चिल्ला रहे हो? इंतजार करो! मेरे कान थक गए हैं। मैं कल से चिल्ला रही हूं।’ इसके बाद जब फोटोग्राफर्स ने कहा कि वे ऐसे फंक्शन में उन्हें मिस करते हैं, तो अनुष्का हंस पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘मेरे कान बज रहे हैं।’ अनुष्का का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि अनुष्का इवेंट में ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में पहुंचीं। हमेशा की तरह अपने लुक से उन्होंने महफिल लूट ली। फोटोग्राफर्स को उन्होंने जमकर पोज दिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी, जो झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: Virat-Anushka ने शुरू की ‘सेवा’ नामक गैर-लाभकारी पहल, अब यूं करेंगे लोगों की मदद