Amroha: टिकट नहीं मिला तो भाजपा नेता ने खा लिया जहर, पढ़ें पूरा मामला

Share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नामांकन से पहले टिकट कटने से आहत होकर शहर निवासी भाजपा नेता ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि शहर के मोहल्ला मंडी चौब निवासी मुकेश सक्सेना उर्फ नाटे भाई भाजपा नेता हैं पार्टी के टिकट पर वार्ड नंबर 27 से उन्होंने सभासद पद का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि रविवार को भाजपा नेतृत्व से जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम शामिल था लेकिन, रविवार शाम अचानक ही फैसला पलटते हुए दूसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया गया।

सदमे में खाया जहर

इसकी जानकारी होने पर गहरे सदमा हुआ और इसी कारण बीजेपी नेता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लियाष। जानकारी होने पर उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों व समर्थकों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान हालत चिंताजनक बनी है।

पूर्व सभासद ने खाया जहर

यूपी के शामली से भी ऐसा मामला सामने आया है। रविवार (16 अप्रैल) को शामली में पूर्व सभासद दीपक सैनी ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट ना मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

दीपक सैनी पिछले काफी समय से परिवार और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वह पहले भी क्षेत्र से सभासद रह चुके हैं तो ऐसे में उन्हें भी इस बात का पूरा विश्वास था कि उन्हें चुनावी मैदान में उतरने के लिए पार्टी से टिकट जरूर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार (16 अप्रैल) शाम को जब उत्तर प्रदेश में भाजपा ने शामली समेत कई जिलों में सभासद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की लेकिन लिस्ट में पूर्व सभासद दीपक सैनी का नाम नहीं था।

ये देखते ही दीपक को गहरा सदमा लगा। जिसके बाद दीपक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने हालत को देखते हुए आनन-फानन में दीपक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से मेरठ के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां दीपक की सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया।

(अमरोहा से मौ0 आसिफ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कुंडा: सपा नेता गुलशन यादव पर छेड़खानी, लूट का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

अन्य खबरें