शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, वाशिंगटन समेत कई शहरों में किए विरोध प्रदर्शन

America

America

Share

America : वॉशिंगटन डीसी में रविवार को हजारों लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हजारों लोग सड़कों पर उतरे और पीपुल्स मार्च बैनर के तले रैली निकाली। उन्होंने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज अरबपति एलन मस्क समेत कुछ अन्य समर्थकों के खिलाफ भी नारेबाजी की।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीस जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले वॉशिंगटन डीसी में रविवार को हजारों लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोग सड़कों पर उतरे और पीपुल्स मार्च बैनर के तले रैली निकाली। बताया जाता है कि प्रदर्शन में करीब पांच हजार लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा अमेरिका के छोटे शहरों में भी प्रदर्शन हुए।

समर्थकों के खिलाफ नारेबाजी की

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की जगह लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर लोगों ने प्रदर्शन किया। पीपुल्स मार्च में लोग ट्रंप विरोधी पोस्टर व बैनर लिए हुए थे। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज अरबपति एलन मस्क समेत कुछ अन्य समर्थकों के खिलाफ नारेबाजी की। तीन अलग-अलग पार्क से शुरू हुए मार्च लिंकन मेमोरियल के पास संपन्न हुए।

उनके आदेशों को मानने वाले नहीं

जनवरी 2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे तब भी पीपुल्स मार्च का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शन के दौरान पीपुल्स मार्च के लोगों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के जरिये हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हम उनके आदेशों को मानने वाले नहीं हैं और ना ही हम फासीवाद के सामने झुक रहे हैं।

कई शहरों में यह प्रदर्शन हुए

इस प्रदर्शन में एबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, विमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लांड पैरेंटहुड, नेशनल विमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और फ्रंटलाइन समेत कई संगठन शामिल रहे। वहीं पीपुल्स मार्च से इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। वॉशिंगटन डीसी के अलावा न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो समेत कई शहरों में यह प्रदर्शन हुए।

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप