राहुल गांधी बोले – ‘भाजपा और RSS की सोच आंबेडकर विरोधी है’

Ambedkar Controversy : राहुल गांधी बोले - 'भाजपा और RSS की सोच आंबेडकर विरोधी है'

Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi

Share

Ambedkar Controversy : राज्यसभा में अमित शाह ने आंबेकर को लेकर बयान दिया था। इसी को लेकर कांग्रेस हमलावर है, वहीं राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज फिर से इन्होंने ध्यान भटकाने की कोशिश की है। सच्चाई ये है कि इन्होंने आंबेडकर का अपमान किया है और उसकी माफी होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि सदन से कुछ दिन पहले अदाणी जी का USA में केस आया। पूरे समय भाजपा ने उस पर बहस रोकने की कोशिश की। भाजपा का मुख्य मकसद था कि अदाणी के मुद्दे पर चर्चा और बहस ना हो, ये दब जाए। उसके बाद अमित शाह जी का बयान आया। हम पहले से ही कह रहे हैं कि भाजपा RSS की सोच संविधान विरोधी, आंबेडकर विरोधी है। अंबेडकर जी की याद और उनकी सोच को ये लोग मिटाना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं। इनके गृह मंत्री ने सबके सामने अपनी मानसिकता दिखा दी।

‘आंबेडकर का अपमान किया है’

उन्होंने कहा कि हमने कहा माफी होनी चाहिए और उनको इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन नहीं दिया। आज फिर से इन्होंने ध्यान भटकाने की कोशिश की है। सच्चाई ये है कि इन्होंने आंबेडकर का अपमान किया है और उसकी माफी होनी चाहिए। मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी जी के मित्र अदाणी जी के खिलाफ USA में केस है और अदाणी जी को नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सांसदों का पूछा हाल, आरएमल के डॉक्टर ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप