Aligarh: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, छत पर पड़ा मिला शव

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) के रोरावर थाना इलाके के आलम बाग नीवरी मोड़ पर एक घर की छत पर शव मिलने सनसनी फैल गई। छत पर होकर गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है. मृतक युवक सुहैल (21)गोंडा मोड गली नंबर 3 का रहने वाला है. पुलिस जांच कर रही है यह युवक घर की छत पर किस इरादे से चढ़ा था.
स्थानीय युवक मोहम्मद आजम अंसारी ने बताया कि यहां होकर 11हजार हाई टेंशन की लाइन जा रही है। एक व्यक्ति है जो अनजान है वह बिजली से चिपक कर मर गया. यह पता नहीं है कि वह छत पर किस नियत से चढ़ा था. अभी मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की है, मृतक युवक गोंडा रोड गली नंबर 3 का रहने वाला है.
Aligarh: CO का क्या कहना है?
वही इस मामले में सीओ अमृत जैन का कहना है कि आज रोरावर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक मकान की छत पर मिला. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव की शिनाख्त की, प्रथम दृष्टिया पाया गया है कि उसी छत के ऊपर से जा रही 1100 सो किलो वाट की बिजली की लाइन से चपेट में आकर उस व्यक्ति की मौत हुई है. घटना का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.
(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट )
यह भी पढ़ें: Baghpat: विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप