अलीगढ़: बारिश ने किया बुरा हाल, स्थानीय लोग बेहाल

Share

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं अलीगढ़ जनपद में भी भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। शिकायत करने पर नगर निगम के लोग स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने नगरायुक्त व महापौर के मुर्दाबाद के नारे लगाए।

दरअसल पूरा मामला महानगर के नगर निगम कार्यालय का है जहा जलभराव की शिकायत लेकर पहुंच रहे लोगों का आरोप है कि कार्यालयों में ना तो महापौर बैठ रहे हैं। नगरायुक्त को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। कुछ लोगों को छोड़कर सभी अधिकारी यहां भ्रष्ट बैठे हुए हैं। नगर निगम की लापरवाही के चलते गड्डो में डूबकर कई बच्चों की मौत हो गई। कई मकान गिर गए जिसके बाद भी नगर निगम मौन धारण किए हुए है।

वहीं आरटीआई एक्टिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गली में पानी भरा हुआ है दरवाजे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ बदबू आती है। निगम में ना जाने कितने शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुका हूं। अभी-अभी गली में पूरा पानी भरा हुआ है कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने बताया कि यहां कोई अधिकारी नहीं सुनता नगरायुक्त जी को पूरा प्रकरण पता है अभी भी जाकर देखिए कितनी गंदगी है कितना पानी है। एक महीने से मेरी पत्नी बीमार है और मेरे चौराहे पर गंदगी है। कितना पानी है वहां कुछ नही होता नगर निगम की लापरवाही के चलते अभी एक बच्चा गड्ढे में डूबकर मर गया था और कई बच्चे नालों में मर गए और एक सिपाही पिछले साल अपनी पत्नी को लेकर जा रहा जो बरसात में नाले में गिर गया था।