Uttar Pradesh

Aligarh: बदमाशों ने महिला से किया लूट का प्रयास, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के साथ लूट का किया प्रयास. तमंचे के बल पर महिला के साथ किया लूट का प्रयास। विरोध करने पर की फायरिंग। तमंचा की बट मार कर महिला को किया घायल। स्कूल से घर लौट रही थी महिला। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की टीम गठित, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे तलाश में जुटी। सिविल लाइन थाना इलाके के सर सैयद नगर की घटना।

Aligarh: क्षेत्राधिकार ने क्या कहा?

क्षेत्राधिकार अमरीत जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं यह अवगत कराना चाहता हूं कि आज थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक लूट की घटना सामने आई है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लूट के खुलासा के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है, घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा, अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं बच्चों को स्कूल से छोड़कर आ रही थी, हरिओम नगर के गेट पर सामने से बाइक आ रही थी। बाइक्स वालों ने मेरे से कहा चैन दे दो नहीं तो मैं तुम्हारे को गोली मार दूंगा। इस दौरान एक ने गन निकाली और हवा में फायर कर दिया। इस दौरान मैंने अपने हाथ से चैन पकड़ ली और तेज तेज चिल्लाने लगी। मेरी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आने लगे। वह लोग काफी देर तक मेरे से चैन छीनने का प्रयास करते रहे। मेरे विरोध करने पर उसने तमंचे से मेरे बट में चोट मार दी है,मेरे चोट भी लग गई है, लोगों को देखकर आरोपी बदमाशो ने पीछे से गोली चलाई, फिर मैं भाग गई थी।

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट )

यह भी पढ़ें: Kasganj: सांसद ने नगला खुशहाली गांव में किया रात्रि प्रवास, मोदी सरकार की गिनाई योजनाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button