Aligarh: दो पक्षों में लाइव भिड़ंत, फायरिंग में तीन लोग घायल

Share

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के सगे संबंधियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई तथा एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी कर दी। तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं आक्रामक पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला गोंडा थाना क्षेत्र के ताड़ का नगला का है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आज दिनांक 7 नवंबर को इगलास क्षेत्र के थाना गोंडा से सूचना प्राप्त हुई कि एक ही परिवार के कुछ सगे संबंधियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिससे दोनों पक्ष आक्रामक हो गए। एक पक्ष के दो व्यक्तियों के छर्रे लगने से चोट आई हैं जिनको उपचार के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। आक्रामक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस कार्यवाही की जा रही है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: अहेरिया समाज ने प्रमाण पत्र को लेकर तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन को भी चेतावनी