Aligarh: दीपावली पर चीन के उत्पादों का बहिष्कार, लोग खरीद रहे हैं ग्रीन पटाखे

अलीगढ़ में दीपावली के पावन पर्व पर चायनीज पटाखों पर पूर्ण तरीके से बैन लगा हुआ है। मार्केट में चाइनीज़ पटाखे नजर नहीं आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन को देखते हुए लोग ग्रीन पटाखे खरीद रहे हैं। एटीएम सिटी अमित भट्ट ने कहा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दमकल विभाग भी तैनात नजर आ रहा है। बन्ना देवी इलाके के नुमाइश मैदान में पटाखा बाजार सजा हुआ है।
एटीएम सिटी अमित भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि दीपावली को लेकर हम लोगों के द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर ली गई थी। और जो दिशा निर्देश दिए गए थे लगभग एक सप्ताह पूर्व ही सब को एनओसी और लाइसेंस जारी कर दिए गए थे निर्धारित हमारा जो नुमाइश ग्राउंड है वहां 350 से 400 दुकान है दीपावली पर पटाखे की दुकाने लगती हैं। जितने भी सुरक्षा उपाय हैं और माननीय उच्च न्यायालय की गाइडलाइंस है उसके तहत वही पटाखे विक्रय करने हेतु बताया गया है और पार्किंग व्यवस्था कहीं जाम ना लगे इस चीज को सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक के सहयोग से अग्निशमन विभाग के सहयोग से मुख्य नगर निगम के सहयोग से इन चीजों का संचालन कराया गया है, जो भी प्रतिबंध पटाखे है वह नहीं बिकेंगे सभी प्रतिबंधित पटाखे उसके लिए जो भी निर्देश जारी किए गए हैं प्रतिबंधित पटाखे नहीं बिकेंगे।
पटाखा मार्केट में दुकान लगाने वाले कारोबारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं प्रथम वर्ष यहां दुकान का ऑनर हूं। और जिस प्रकार से भारत के प्रधानमंत्री लोकल टू वोकल की बात करते हैं। अर्थव्यवस्था संभालने की बात करते हैं हम लोग ग्रीन पटाखे का प्रयोग कर रहे हैं प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है एनवायरमेंट को देखते हुए जिस प्रकार से जो पॉल्यूशन है उसको आधार बनाते हुए ग्रीन पटाखे का विशेष जोर दिया गया है और हम लोगों की यही कोशिश रही है कि हम लोकल माल का इस्तेमाल करें ना की चाइनीज माल का जिस आधार पर हमारे अर्थव्यवस्था में ग्रोथ हो सके। जिस प्रकार से आप पूरी मार्केट में देखेंगे जितने भी पटाखे व्यापारी हैं। उन लोगों का मेन उद्देश्य ही रहा है। कि हम अपने लोकल प्रोडक्ट को ग्रोथ करें डिक्रीज करें चाइनीस प्रुडक्ट को अपने अलीगढ़ की मैन्युफैक्चर करते हैं उन लोगों पर लोकल डिस्ट्रिक्ट पर जो कल में जो काम करते हैं वहां से हमने मैन्युफैक्चरिंग की है इस आधार को हम आधार बना रहे हैं कि अपने देश की अर्थव्यवस्था सुधर सकें।
(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Shahjahanpur: भारत में नेपाल के रास्ते प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक सिगरेट भेज रहा चीन