Aligarh: PM मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

Aligarh: PM मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई
Aligarh: अलीगढ़ में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के बाराद्वारी इलाके में स्थित महानगर कार्यालय के बाहर मिठाई वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया और जमकर आतिशबाजी कर बधाई दी. इस दौरान अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंगल के साथ भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Aligarh: इस दौरान अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि आज भारत देश में बहुत ही गौरवपूर्ण दिन है आज हम सब लोग एक नहीं उत्साह और एक नए जोश नई उमंग के साथ तीसरी सरकार भाजपा की बन चुकी है. आज बहुत ही गौरवमय दिन है. आज अलीगढ़ जनपद वासियों के लोग इकट्ठा होकर मिष्ठान वितरण के साथ पूरे जोश का माहौल बना हुआ है. एक-एक बीजेपी का कार्य करता अलीगढ़ की जनता पूरे जोश के साथ इस तीसरी बार की सरकार में नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जिस विकसित भारत का सपना हमने संकल्प लिया हम उसकी तरफ अग्रसर है।
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़
ये भी पढ़ें- Sikkim: आज प्रेम सिंह तमांग लेंगे CM पद की शपथ, 32 में से 31 सीटों दर्ज की थी जीत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप