6 दशकों के बाद एयर इंडिया ने की केबिन क्रू की यूनिफॉर्म चेंज, मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है नई ड्रेस

Share

एयर इंडिया की एयर होस्टेस जो साड़ी में नजर में आती थी लेकिन अब जल्द ही उनका लुक चेंज होने वाला है। नवंबर महीने से उनकी ड्रेस बदलने वाली है। अब वे साड़ी की बजाय नए यूनिफॉर्म में नजर आएंगी, जिसका डिज़ाइन मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। इससे पहले पिछले 60 सालों से एयर इंडिया की स्टाफ साड़ी में ही थीं। इस नए लुक के साथ मेल क्रू का भी अलग अंदाज होगा और पुरुष क्रू भी अब सूट पहनेंगे। यह एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है  क्योंकि पिछले दशकों से यूनिफॉर्म का डिज़ाइन स्थिर था।

 विस्तारा भी अपनाएगा नई यूनिफॉर्म

पिछले 60 सालों में साड़ी ही एयर होस्टेस के लुक का हिस्सा थी, लेकिन अब वे विभिन्न यूनिफॉर्म में नजर आएंगी। यह नया लुक मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यह पहली बार है कि एयर इंडिया के क्रू के लिए यूनिफॉर्म का डिज़ाइन बदला जा रहा है, जो पिछले 60 सालों से स्थिर था। इससे पहले  साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी, लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर शामिल किया गया। उस वक्त टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीय मूल की थीं। पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से ली गई थीं। वहीं अगर अब नए लुक की बात करें तो क्रू के नए लुक का जिम्मा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दिया गया है, हालांकि मनीष मल्होत्रा ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

इसके साथ ही विस्तारा भी इस नए यूनिफॉर्म को अपनाएगा, क्योंकि वह एयर इंडिया के साथ विलय हो चुका है। इससे यूनिफॉर्म का डिज़ाइन अब सारे क्रू के लिए समान होगा।

ये भी पढ़ें- भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडा को होगा नुकसान, इन देशो को होगा फायदा

अन्य खबरें