बड़ी ख़बर

तेल अवीव एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के बाद दिल्ली से जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी डायवर्ट

Air India Flight Divert : दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-139 को रविवार को अबू धाबी की ओर डायवर्ट कर दिया गया। यह निर्णय तेल अवीव के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद लिया गया।

हमले के बाद एयरस्पेस में मची अफरा-तफरी

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल गिरने से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। वीडियो फुटेज में लोग चिल्लाते और सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आए। सुरक्षा कारणों से हवाई, रेल और सड़क यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, दिल्ली से तेल अवीव जा रही फ्लाइट AI-139 को सुरक्षा कारणों के चलते अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया है। अबू धाबी में विमान की सुरक्षित और सामान्य लैंडिंग हुई है। फ्लाइट जल्द ही दिल्ली वापस लौटेगी।

6 मई तक उड़ानों पर रोक

एयरलाइन ने आगे कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस वजह से तेल अवीव के लिए और वहां से आने वाली सभी उड़ानों को 6 मई 2025 तक निलंबित कर दिया गया है। ग्राउंड स्टाफ वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर यात्रियों की सहायता कर रहा है।

हमले के पीछे हूती विद्रोहियों का हाथ

जानकारी के मुताबिक, ईरान समर्थित यमनी हूती विद्रोहियों ने गाजा में चल रहे सैन्य अभियान के विरोध में यह मिसाइल दागी थी। यह हमला उस समय हुआ जब इजरायली कैबिनेट गाजा में सैन्य कार्रवाई तेज करने पर चर्चा कर रही थी। हमले के बाद इजरायल के कई इलाकों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और हजारों रिजर्व सैनिकों को तैनात किया गया।

इजरायली के प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक

इस हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक बुलाई है। नेतन्याहू इस बैठक में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अधिकारियों संग चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग की बड़ी डिजिटल पहल, ECINET प्लेटफॉर्म से खत्म होगा ऐप्स का झंझट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button