बड़ी ख़बरबिज़नेस

Twitter और Meta Platforms के बाद अब Amazon भी 10000 लोगों को कंपनी से निकालने का बना रही प्लान

ट्विटर और Meta Platforms के बाद अब ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) भी करीब 10000 लोगों की छंटनी कर सकती है। यह छंटनी कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी जॉब में हो सकती है। छंटनी की शुरुआत इस हफ्ते हो सकती है। कंपनियों के इस फैसले से सबसे बड़ी आफत तो काम करने वालों कर्मचारियों के लिए है क्योंकि इससे उनको कमाने का जरिया उनसे छीना जा रहा है जिस वजह से उनके लिए रोजी रोटी पर भी असर पड़ सकता है। फिलहाल ये बाते सूत्रों के हवाले से कही गईं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की डिवाइसेज यूनिट (जिसमें वॉइस-असिस्टेंट एलेक्सा आता है), इसके रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज पर जॉब कट का फोकस होगा।

पिछले साल 31 दिसंबर तक अमेजन में 16 लाख से ज्यादा फुल टाइम और पार्ट टाइम एंप्लॉयीज थे। कंपनी ने हाल में कहा था कि वह अगले कुछ महीनों के लिए हायरिंग को बंद करेगी। कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी खबर अमेजन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें Amazon ने बिजी हॉलिडे सीजन के दौरान भी ग्रोथ में स्लोडाउन को लेकर चेताया था। हॉलिडे सीजन के दौरान अमेजन सबसे ज्यादा सेल्स जेनरेट करती है। अमेजन ने कहा था कि बढ़ती कीमतों के कारण कंज्यूमर्स और बिजनेस के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं।

संभावित आर्थिक सुस्ती को देखते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या घटाने वाली कंपनियों की लिस्ट में अमेजन नया नाम हो सकता है। पिछले हफ्ते फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms ने कहा था कि वह कॉस्ट घटाने के लिए 11,000 से ज्यादा जॉब्स की कटौती करेगी। इसके अलावा, एलन मस्क के मालिकाना हक वाली ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और स्नैप ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या घटाई है।

Related Articles

Back to top button