जिम के बाद युवक को आया साइलेंट अटैक, मौत, खांसी आई और हो गया बेहोश

भोपाल के ऐशबाग इलाके में जिम करके निकले युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक वर्क आउट के बाद अपने दोस्त के साथ चाय पी रहा था, तभी अचानक से खांसी आई और बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में दोस्त ने उसे मोना अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक की बात कहकर रेफर कर दिया। परिजन पीपुल्स अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई बाबूजी माथुर ने बताया कि न्यू अशोका गार्डेन का रहने वाला सौरभ मीना (27) पुत्र जयराम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब अप्सरा कॉम्प्लेक्स स्थित वर्क आउट मास्टर जिम से एक्सरसाइज करके निकला। तभी दोस्त नितेश आनंद मिल गया। उसने चाय पीने के लिए कहा जिस पर सौरभ ने मना कर दिया। नितेश अकेले चाय लेकर आया और दोनों बातचीत करने लगे।
इस दौरान सौरभ ने जोर से खांसा तो उसने इतना ध्यान नहीं दिया लेकिन अगले ही सेकंड में वो धड़ाम से गिरकर बेहोश हो गया। आनन फानन में नितेश घर पर सूचना देने के साथ ही उसे मोना अस्पताल ले गए। जहां पर मौके से परिजन भी आ गए। जहां पर डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक की बात कहकर चरक अस्पताल भेज दिया। इसके बाद चरक अस्पताल ने उसे पीपुल्स अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।