हादसा: गणपति विसर्जन के दौरान 20 लोगों की हुई मौत, डूबने की वजह से सोए मौत की नींद

Share

आज जहां एक तरफ महाराष्ट्र  के लोग खुशियों में झूम रहें हैं वहीं दूसरी तरफ दुखभरी खबर भी सामने आ रही है। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गणेश विसर्जन के मौके पर अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 14-15 लोग नदी या नहर में डूबकर मरे हैं। शनिवार को मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी। आपको बता दें कि 31 अगस्त से शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुक्रवार को उनकी प्रतिमा के विसर्जन के साथ समाप्त हो गया।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूबकर मौत के मुंह में समा गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत देवली में हो गई है। यवतमाल जिले में भी दो लोगों की मौत मूर्ति विसर्जन के दौरान हो गई है। अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में भी अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि जलगांव में भी दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

रायगढ़ जिले के पनवेल में एक जुलूस के दौरान बिजली का झटका लगने से नौ साल की बच्ची सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना वाडघर कोलीवाड़ा में शुक्रवार शाम को बिजली जनरेटर की एक केबल टूट जाने के बाद हुई। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को 10 दिवसीय उत्सव के समापन के बाद शनिवार सुबह तक भगवान गणेश की 38,000 से अधिक मूर्तियों को मुंबई के विभिन्न जलाशयों में विसर्जित किया गया, जबकि शहर में कुछ स्थानों पर विसर्जन जुलूस अभी भी जारी है।