Delhi NCR

AAP vs BJP: “केजरीवाल का दिमाग खराब…” प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल

बीजेपी नेता और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बोल बिगड़ गए। प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने सीएम केजरीवाल के तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया।

‘इसकी औकात बताने की जरूरत है’

सांसद प्रवेश वर्मा के बेकाबू बोल इतने बिगड़ गए कि वो सीएम केजरीवाल के लिए तू-तड़ाक की भाषा पर उतर आए। वर्मा ने कहा कि “केजरीवाल का दिमाग खराब हो गया है। इसका सर घूम गया है। इसको इसकी औकात दिखाने की जरूरत है। इसलिए मेरे सारे राम भक्त यहां पर केजरीवाल का इस्तीफा मांगने आए हैं। प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि वो दिन दूर नहीं है जैसे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में चक्की पीस रहे हैं, ऐसे ही एक दिन तू भी जेल में चक्की पिसेगा।”

‘सौरभ भी शराब के घोटाले में लिप्त’

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार में बने नए मंत्री सौरभ भारद्वाज के लेकर अपने बयान में कहा कि “सौरभ भारद्वाज भी शराब के घोटाले में लिप्त है। अभी सीबीआई सौरभ भारद्वाज को भी पकड़ेगी। कैलाश गहलोत, जिसने बस खरीदने में घोटाला किया उसे भी पकड़ेगी। तुम्हारा एक-एक भ्रष्ट मंत्री पकड़ा जाएगा।”

प्रवेश वर्मा ने अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना तो साधा ही साथ ही साथ केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर हमला बोला। वर्मा ने आने वाले समय में राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी ठोक दिया।

पहले भी कर चुके हैं बदसलूकी

ये पहला वाकया नहीं है जब प्रवेश साहेब सिंह वर्मा के बोल बिगड़े हैं इससे पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है। अक्टूबर 2022 में प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी से बदसलूकी की थी। अधिकारी से हुई इस तिखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ।

दरअसल हर साल छठ पूजा के अवसर राजधानी दिल्ली से होकर गुजर रही यमुना नदी का पानी अधिक प्रदूषित हो जाता है। छठ पूजा आने तक यमुना के पानी में झाग बहने लगने हैं। इसको लेकर ही प्रवेश वर्मा ने पानी में कैमिकल डालकर झाग खत्म करने का आरोप लगाया था। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी से बदतमीजी से बात की थी। उन्होंने अधिकारी के साथ भी तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP: आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Related Articles

Back to top button