Advertisement

AAP vs BJP: आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए निशाना साधा है।

Advertisement

संजय सिंह ने कोयले की खदानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा सीआईएल की कोयले की खदान है साथ ही छत्तीसगड़ की सरकार को कोयले की खदान दी गई लेकिन उसे अडानी को दे दिया गया। संजय सिंह ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड छत्तीसगड़ सरकार को 827 रूपए टन कोयला दे रहा है जबकि अडानी 1269 रूपए टन कोयला दे रहे हैं यानी एक टन पर लगभग 450 रूपए का मुनाफा हो रहा है।

संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने राजस्थान और छत्तीसगड़ में 25 हजार करोड़ रूपए की सौगात देकर अडानी को 25 हजार करोड़ की सौगात दे दी है। सिंह ने कोयला खदानों में घोटाले का आरोप लगाया।

सीवीसी का समय मिल गया

उन्होंने कहा कि कोयले की खदानों से संबंधित मुद्दे को सामने रखने की लिए ईडी और सीबीआई से समय नहीं मिला है लेकिन 13 मार्च को सीवीसी से समय मिल गया है। मैं उनके सामने घोटाले से संबंधित सभी साक्ष्य और कागज़ रखूंगा।

‘तुम मुझे ड्रग्स दो, मैं तुम्हें गेंहू दूंगा’

संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी का नारा है तुम मुझे ड्रग्स दो मैं तुम्हें गेंहू दूगां। जो तालिबान 20 हजार टन ड्रग्स भारत भेजता है, उसी तालिबान को मोदी जी 20 हजार टन गेंहू भेज रहे हैं। तालिबान को आटा और भक्तों को चांटा। भक्त कहते हैं तालिबान से लड़ना है पाकिस्तान से लड़ना है, उन्हें पता ही नहीं कि मोदी जी उन्हें आटा खिला खिलाकर मोटा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ED ने अदालत से कहा, मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे, 10 दिन की हिरासत मांगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें