Delhi NCR

आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन से अलग नहीं होगी – CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (29 सितंबर) को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर कहा है कि आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन के प्रति प्रतिबद्ध है और इससे अलग नहीं होगी।

विपक्ष में पैदा हुई खाई?

दरअसल, भाजपा नेता I.N.D.I.A को लेकर बार-बार कह रहे हैं कि यह गठबंधन ज्यादा दिन का नहीं और चुनाव से पहले ही टूट जाएगा। गठबंधन के संयोजक और सीटों के बंटवारे पर अभी भी विपक्षी की आम सहमति नहीं बन पाई है। हाल ही में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसके बाद राजधानी की सियासत में हलचल तेज हो गई थी।

उधर कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी बंगाल में टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर हैं। वहीं, कांग्रेस पंजाब के नेता भी आम आदमी पार्टी के साथ आने से नाखुश हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष में अभी पूरी तरह से बात नहीं बन पाई है।

‘धर्म को निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध’

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्व प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि के गठबंधन के धर्म को निभाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में I.N.D.I.A गठबंधन से अलग नहीं होगी।

हमें लोगों को सशक्त बनाना है – सीएम केजरीवाल

जब पूछा गया कि विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन अब तक प्रधानमंत्री उम्मीदवार का प्रस्ताव क्यों नहीं कर रहा है, सीएम केजरीवाल ने कहा, हमें एक ऐसी प्रणाली तैयार करना है जिससे भारत के 140 करोड़ लोग यह महसूस करें कि वे प्रधानमंत्री हैं। हमें लोगों को सशक्त बनाना है और एक व्यक्ति को नहीं।

ये भी पढ़ें: ‘तो आप इस्तीफा देंगे..’, CM केजरीवाल ने PM मोदी को दी खुली चुनौती

Related Articles

Back to top button