Advertisement

‘तो आप इस्तीफा देंगे..’, CM केजरीवाल ने PM मोदी को दी खुली चुनौती

Share
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पिछली इंक्वायरियों की तरह अगर इस बार भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी इंक्वायरी कराने के लिए इस्तीफा देंगे।

Advertisement

‘किसी केस में कुछ नहीं मिला’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब इन्होंने मुख्यमंत्री आवास की सीबीआई जांच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है। मेरे ख़िलाफ़ इंक्वायरी कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में इंक्वायरी करवा चुके हैं। केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला। दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा इंक्वायरी मेरी हुई होंगी। किसी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा।

‘मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? 24 घंटे बस इंक्वायरी-इंक्वायरी का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊं। पर मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं, चाहे वो मेरी जितनी मर्ज़ी फर्जी इंक्वायरी करवा लें, जितने मर्ज़ी केस कर लें।

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूं – जैसे पिछली सारी जांचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही अगर इस इंक्वायरी में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी इंक्वायरी करने के जुर्म में इस्तीफ़ा देंगे?

ये भी पढ़ें: हिमाचल के लोगों के साथ दिल्ली सरकार, आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए CM केजरीवाल ने दी 10 करोड़ की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें