Advertisement

दिल्ली से 78वीं ट्रेन तीर्थयात्रा के लिए रवाना, सीएम बोले- हमें भी पुण्य मिलेगा

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत आज यानी गुरुवार (28 सितंबर) को 78वीं ट्रेन दिल्ली से भगवान श्री राम के दर्शन कराने के लिए अयोध्या के लिए भेजी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सभी यात्रियों को रवाना किया।

Advertisement

‘तीर्थ यात्रा करवाने से हमें पुण्य मिलेगा’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘बहुत सारे बुजुर्ग हैं जिन्होंने ज़िंदगी में कभी तीर्थ यात्रा नहीं की क्योंकि साधन नहीं है। बहुत सारे बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके पास साधन तो है लेकिन उनके बच्चों के पास तीर्थ यात्रा करवाने का समय नहीं है। दिल्ली सरकार उन सभी बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाती है। तीर्थ यात्रा करवाने से हमें भी पुण्य मिलेगा।’

75,000 बुजुर्ग कर चुके हैं तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘लगभग 75,000 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं, आज 78वीं ट्रेन जा रही है। 4,000 लोग अयोध्या जी जा रहे हैं। लौटकर बताना कैसा रहा, कितना बन गया अयोध्या जी में मंदिर। ये यात्रा आपको पूरी जिंदगी याद रहेगी, भजन कीर्तन करते हुए जाना।’

तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80% माताएं हैं

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि ‘तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80% माताएं हैं। एक महिला पूरा जीवन परिवार का ध्यान रखने में लगा देती है। पुरुषों को तो फिर छुट्टी मिल जाती है, लेकिन महिलाएं 24 घंटे काम करती हैं। जब वो महिला 60 साल की हो जाती है तो उनका भी मन होता है कि उनकी इच्छाएं पूरी हो। महिलाओं को काफ़ी संख्या में तीर्थ यात्रा पर जाते देख बहुत खुशी होती है।’

ये भी पढ़ें: ‘तो आप इस्तीफा देंगे..’, CM केजरीवाल ने PM मोदी को दी खुली चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें