राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देशभर में अबतक कुल 119 करोड़ 38 लाख 44 हजार से अधिक कोविड टीके लगाए गए

Share

नई दिल्लीः दुनिया भर में जारी महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के प्रकोप का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसके खिलाफ जारी जंग में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 119 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। जबकि कल शाम तक दिन 90.27 लाख कोरोना की डोज़ दी गईं है।

भारत में लगातार लोग कोरोना से जंग जीत रहे है। जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 119 करोड़ 38 लाख 44 हजार से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी है। इसी के साथ केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक अरब 31 करोड पांच लाख एंटी-कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन में से 21 करोड़ 92 लाख से अधिक टीके अभी भी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्‍ध है। मालूम हो कि केंद्र सरकार राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके प्रदान कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11.50 लाख सैपल टेस्ट किए गए, कल तक करीब 63.59 करोड़ सैपल टेस्ट किए जा चुके है।