Uttar Pradesh

Fatehpur: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई. वहीं गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fatehpur: दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर पाया काबू

दरअसल कबाड़ी मार्केट कृष्ण बिहारी नगर मोहल्ला के रहने वाले इसरार अहमद के पुत्र इसराइल अहमद का घर में ही कपड़े का गोदाम है. रविवार को उसके गोदाम में अचानक भीषण आग लगा गई. वहीं गोदाम से आग की लपटों निकलते हुए जब परिजनों ने देखा तो सभी लोग घर से बाहर आ गए। जिसके बाद गोदाम के मालिक इसराइल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों दीपक कुमार सेकंड अफसर,देवेंद्र कुमार मिश्रा,चालक ब्रज किशोर, कमला शंकर,कमलेश्वर, फायरमैन पल्लव त्रिपाठी, नीरज, शुभम कुमार सिंह, रोहित, दिनेश, सुनील कुमार त्रिपाठी और देवेंद्र ने करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया.

रिपोर्ट- अमर दीप त्रिपाठी, फतेहपुर

ये भी पढ़ें- Etawah: देर शाम 22 साल की एक युवती का शव बरामद होने के बाद मचा हड़कंप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button