Thailand Train Accident : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 79 लोग घायल हैं। जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बैंकॉक के उत्तर में नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुआ। रेलवे गवर्नर को इस हादसे के कारणों की पूरी और व्यापक जांच के आदेश दिए गए हैं।
पैसेंजर ट्रेन में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन बैंकॉक से उत्तरपूर्वी थाईलैंड की और जा रही थी। तभी कंस्ट्रक्शन क्रेन गुजरती पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई, जिससे ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में लगभग 195 लोग सवार थे। यह दुर्घटना बुधवार, 14 जनवरी की सुबह बैंकॉक से 230 किमी दूर नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई है।
मलबे से चार शव बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन पटरी से उतरकर एक ओर पलटी हुई थी और मलबे से धुआं उठ रहा था। मौके पर बचाव अभियान जारी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर अब तक चार शव बाहर निकाले गए हैं।
फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं बचावकर्मी
अधिकारियों ने बताया कि क्रेन ऊंची हाई-स्पीड रेलवे बनाने के लिए इस्तेमाल हो रही थी, अचानक हुए हादसे के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई और आग लग गई। बचावकर्मी द्वारा राहत बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें- सीएम भगवंत मान का 15 जनवरी को ऐतिहासिक कदम, श्री अकाल तख्त साहिब में होंगे पेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









