New Delhi : भूटान से दो दिवसीय राजकीय यात्रा से आज लौटे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से ही दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट में हुए घायलों से मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। घायलों से व्यक्तिगत मिलने के बाद पीएम ने डॉक्टर से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सोमवार को हुआ हमला
बता दें कि सोमवार, दस नवंबर की शाम राष्ट्रीय राजधानी उस समय दहल गई, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में खतरनाक ब्लास्ट हुआ। इस घटना से पूरे देश में चिंता और अफरा-तफरी मचा दी, और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। दिल्ली ब्लास्ट के बाद भूटान से अपनी पहली स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना का जिक्र करते हुए चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि इस धमाके के सभी जिम्मेदार षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अब तक 12 की मौत
दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए दिल्ली की एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा – पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान के थिम्पू में कहा था, “दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।” प्रधानमंत्री मोदी थिम्पू में पड़ोसी देश के राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर गए थे।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विस्फोट को ‘भयावह’ बताया और प्रभावित परिवारों के दुःख को समझने की बात कही। उन्होंने कहा, “पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है। मैं इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की गहराई तक पहुंचेंगी।”
यह भी पढ़ें ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 255वें दिन भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी सहित 102 नशा तस्कर गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









