Delhi NCRबड़ी ख़बरमौसमराज्य

जहरीली होती जा रही है दिल्ली-NCR की हवा, जन्म ले सकती हैं ये बीमारियां

Delhi Pollution : वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली हमेशा से ही प्रदूषण के मामले में सबसे आगे रहा है, लेकिन दिवाली के बाद दिल्ली और नोएडा की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली के आनंद विहार में गुरुवार सुबह AQI 429 तक पहुंच गया. जबकि पूरे शहर का प्रदूषण स्तर सुबह 6 बजे 332 (बेहद खराब) दर्ज किया गया. नोएडा में भी AQI 307 तक पहुंच गया.


दिल्ली में 20 अक्टूबर को प्रदूषण स्तर 345, 21 अक्टूबर को 351 और 22 अक्टूबर को 353 रहा. वहीं, नोएडा में यह क्रमश: 325, 320 और 330 रहा. इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. ग्रेटर नोएडा में भी स्थिति गंभीर रही, जहाँ AQI 20 अक्टूबर को 282, 21 अक्टूबर को 282 और 22 अक्टूबर को 308 तक पहुंच गया, और हाल ही में यह 314 तक दर्ज किया गया.


प्रदूषित हवा से हो सकती हैं ये बीमारियां

बता दें कि प्रदूषण के कारण लोगों को कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रदूषित हवा की वजह से फेफड़ों की बीमारी हो सकती है. साथ ही जिनको पहले से ही फेफड़ों की बीमारी है, उनकी बीमारी में इजाफा हो सकता है. वैसे लोगों को सांस लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा प्रदूषित हवा के कारण गर्भपात भी हो सकता है. बच्चों के फेफड़ों का विकास रुक सकता है. इसके साथ ही पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम हो सकती है.


नहीं बनी पा रही है अनुकूल स्थिति

दिल्ली में बीजेपी सरकार प्रदूषण में कमी लाने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) करने की तैयारी कर रही है. हालांकि इसके लिए पर्याप्त मात्रा में बादल न होने के कारण अभी अनुकूल स्थिति नहीं बन पा रही है. आईआईटी कानपुर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और मेरठ में क्लाउड सीडिंग से जुड़े सभी उपकरण जुटा लिए गए हैं.


गुरुग्राम में पिछले दिनों की तुलना में कमी

गुरुग्राम में एक्यूआई का स्तर 247 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों के तुलना में शहर में प्रदूषण का स्तर थोड़ी कमी दिखाई दे रही है. गुरुग्राम में 20 अक्टूबर को एक्यूआई 295, 21 अक्टूबर को 370 और 20 अक्टूबर को 281 था. देश की अन्य प्रमुख राजधानी की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक्यूआई 174 है, जो प्रदूषण का मध्यम स्तर है. बिहार की राजधानी पटना में एक्यूआई लेवल 179 है. अमृतसर में प्रदूषण स्तर 151 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें http://पंजाब सरकार की कोशिश में दिखा ‘दम’, पराली जलाने के मामले हुए 4 गुना ‘कम’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button