बड़ी ख़बर

विपक्ष ने किया टी मीटिंग का बायकॉट, PM मोदी बोले- ‘कांग्रेस में युवा नेता प्रतिभाशाली, राहुल गांधी को असुरक्षा और घबराहट में डाल रहे’

Tea Meeting : संसद का मानसून सत्र अनिश्चतकाल के लिए स्थगित हो गया है. ऐसे में पीएम ने संसद के सदस्यों के लिए टी मीटिंग आयोजित की. विपक्ष ने पीएम मोदी की टी मीटिंग का बायकॉट किया. पीएम मोदी ने टी मीटिंग के दौरान सदस्यों से कहा कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस में बहुत से युवा नेता ऐसे हैं, जो बेहद प्रतिभाशाली हैं.

उन्होंने कहा कि परिवार (गांधी परिवार) की असुरक्षा की वजह से इन युवा नेताओं को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि संभव है, यही युवा नेता राहुल गांधी को असुरक्षा और घबराहट में डाल रहे हों.

केवल 37 घंटे ही चर्चा चली

वहीं उन्होंने सत्तापक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि जो ऑनलाइन गेम्स विधेयक पारित हुआ है. यह दूरगामी असर डालेगा. इसका प्रभाव जनता पर पड़ेगा. पीएम मोदी ने टी पार्टी में मौजूद सांसदों से कहा कि इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा होनी चाहिए, आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष बड़े-बड़े विधेयकों पर चर्चा में हिस्सा ले सकता था, लेकिन वे केवल व्यवधान डालने में लगे रहे.

आपको बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान चर्चा के लिए 120 घंटे का समय तय था. बिजनेस एडवाइजरी ने समय तय किया था, लेकिन सदन में केवल 37 घंटे ही चर्चा चली. लोकसभा में चर्चा की बात करें तो 83 घंटे गतिरोध की भेंट चढ़े. लोकसभा में 14 बिल पेश किए गए.

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने दी चेतावनी, निजी जानकारी चोरी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button