Jharkhandबड़ी ख़बर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

फटाफट पढ़ें

  • शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन
  • दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • हेमंत सोरेन बोले- “आज मैं शून्य हो गया हूं
  • 2020 के बाद राजनीति में कम सक्रिय रहे
  • निशिकांत दुबे ने उन्हें बड़ा व्यक्तित्व बताया

Shibu Soren Death News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दिशोम गुरुजी को खो दिया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. शिबू सोरेन ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका इस अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था. शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस दुखद खबर की पुष्टि की है.

हेमंत सोरेन बोले- “आज मैं शून्य हो गया हूं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं.”

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि शिबू सोरेन कई बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. लंबी बीमारी के बाद सोमवार यानी आज (4 अगस्त) को उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 19 जून से गंगाराम अस्पताल में भर्ती थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत JMM के कई नेता शिबू सोरेन के आखिरी समय में उनके साथ मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि शिबू सोरेन को उम्र संबंधित कई बीमारियां थीं. साथ ही, उन्हें रीनल यानी किडनी की भी बीमारी थी. पिछले कुछ दिन से शिबू सोरेन व्हील चेयर पर थे. झामुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी वे व्हील चेयर पर आए हुए थे.

2020 के बाद राजनीति में कम सक्रिय रहे

देखा जाए तो साल 2020 में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद शिबू सोरेन राजनीति में खासा सक्रिय नहीं दिखे. हालांकि, उन्होंने लगातार झामुमो का मार्गदर्शन देते हुए पार्टी की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई.

निशिकांत दुबे ने उन्हें बड़ा व्यक्तित्व बताया

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं जिस क्षेत्र से सांसद हूं, वो गुरुजी का ही क्षेत्र है. उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा था. ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनके व्यवहार या विचार से किसी को परेशानी हुई हो. शिबू सोरेन के साथ सांसद रहते हुए कई साल काम करने का मौका मिला. उन्होंने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया.”

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button