
Prajwal Revanna : प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. 1 अगस्त को रेप केस में दोषी ठहराया गया था. उस समय वह कोर्ट में ही रो पड़ा था. भारतीय दंड संहिता की धारा की बात करें तो 376(2)(K) और 376(2)(N) के तहत सजा सुनाई गई, वहीं कोर्ट ने पीड़िता को 7 लाख का मुआवजा देने के लिए आदेश दिया है.
आपको बता दें कि रेप केस मामले मामले में सबसे महत्वपूर्ण सबूत की बात करें तो कोर्ट में साड़ी को पेश किया गया. प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में साड़ी को कोर्ट में पेश किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि दो बार बलात्कार किया.
दरअसल, सीआईडी साइबर क्राइम थाने में यह मामला दर्ज किया गया था. मैसूरु के केआर नगर की एक घरेलू सहायिका ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले की जांच सीआईडी की विशेष जांच दल SIT ने की है. बताते चलें कि 2,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का किसानों को बड़ा तोहफा, किसान सम्मान निधि की किस्त जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप