
F-35 Fighter Jets : विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया था कि अमेरिका की तरफ से क्या F-35 जेट खरीदने का ऑफर आया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का जिक्र किया गया. जबाव में विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित रूप से कहा, इस मुद्दे पर अभी तक कोई औपचारिक वार्ता नहीं हुई है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत जन-जन संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है. हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं, जिसके लिए दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें विश्वास है कि यह रिश्ता आगे भी बढ़ता रहेगा.
ऐसी खबरें चल रही थीं कि अमेरिका ने भारत को F – 35 जेट का ऑफर दिया था. भारत ने इसको लेकर मना कर दिया था. इसी पर विदेश मंत्रालय का बयान आया है. लोकसभा में एक लिखित सवाल पूछा गया था. जिसका विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया. जवाब में है कि इस मुद्दे पर अमेरिका से अभी तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है.
‘हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है’
टैरिफ को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, जहां तक टैरिफ का मामला है, इस पर सरकार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. और जहां तक व्हाइट हाउस के बयान का सवाल है, इसे व्हाइट हाउस से पूछा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा.
ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ‘हार जाते हैं तो संवैधानिक संस्थानों को…’, EC पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर बोले किरेन रिजिजू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप