Jharkhandराज्य

झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, JJMP के तीन नक्सली किए ढेर

Jharkhand Naxalites Killed : झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मार जाने की खबर है. गुमला जिल के घाघरा जंगल में ये मुठभेड़ हुई है. गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर के संयुक्त ऑपरेशन में ये बड़ी सफलता मिली है. मारे गए नक्सलियों के पास से एक AK-47 समेत तीन आधुनिक हथियार भी मिले हैं.


खुफिया सूचना पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन

शनिवार सुबह पुलिस को घाघरा जंगल में प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद  जेजेएमपी (JJMP) के नक्सलियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. जिसके बाद गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने संयुक्त रूप से जंगल में ऑपरेशन शुरू किया. सूचना के अनुसार मारे गए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए थे.


तीन नक्सली ढ़ेर

सर्च ऑपरेशम के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. खबर के अनुसार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच आमने-सामने की गोलीबारी हुई. इस दौरान दोनो तरफ से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ का अंत तीन नक्सलियों के मारे जाने के बाद हुआ. तीनों शवों को बरामद करने के बाद और छुपे नक्सलियों की आशंका पर सुरक्षाबलों ने जंगल में बड़े पैनाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया.


यह भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणाएं: सैनिकों और परिजनों को मिली नई सौगातें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button