बड़ी ख़बर

अमित शाह ने किया श्रीमंत बाजीराव पेशवा ‘प्रथम’  की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – ‘एनडीए जैसे संस्थान में जब…’

Amit Shah Unveiled : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेशवाओं की ओर से 100 वर्षों तक आगे बढ़ाई गई स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी गई होती, तो भारत का मूल ढांचा अस्तित्व में नहीं होता.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परिसर सबसे उपयुक्त स्थान है. अमित शाह ने एनडीए परिसर में प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि एनडीए उनके स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है, क्योंकि यह वह अकादमी है, जहां सैन्य नेतृत्व को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

जीवन में पेशवा बाजीराव ने एक अमर इतिहास लिखा

अमित शाह ने कहा कि अगर शिवाजी महाराज की ओर से शुरू की गई और पेशवाओं की ओर से 100 वर्षों तक आगे बढ़ाई गई स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी गई होती, तो भारत का मूल ढांचा अस्तित्व में नहीं होता. अपने 40 वर्षों के जीवन में पेशवा बाजीराव ने एक अमर इतिहास लिखा, जिसे कोई अन्य व्यक्ति नहीं लिख सकता. एनडीए जैसे संस्थान में जब युवा सैनिक प्रशिक्षण लेंगे और पेशवा बाजीराव जैसे साहसी, विजयी और दूरदर्शी सेनापति की प्रतिमा को देखेंगे, तो निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरणा लेंगे और देश की सीमाओं की रक्षा और मजबूत करेंगे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल समेत अन्य लोग इस समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : 123वीं पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद को पीएम मोदी ने किया नमन, जानिए कैसे बदला था एक भाषण ने भारत का भाग्य!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button